कार के धक्के से गुमटी के परखचे उड़े
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_13.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हिसामपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रविवार सवेरे अनियंत्रित इनोवा कार ने सड़क के किनारे बिजली के खंभे को रौदते हुए सब्जी की गुमटी के परखचे उड़ा दिये, गुमटी के बगल में खड़ी टीवीएस मोपेड बाइक भी उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। अच्छा यह रहा कि वहां कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। शहर के जोगियापुर निवासी सभासद रेनू पाठक की इनोवा कार उनका ड्राइवर दिनेश कुमार निषाद लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट किसी को रिसीव करने जा रहा था। हिसामपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुल्तानपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ बच्चा मौर्या की गुमटी में टक्कर मार दिया। जिससे उनकी क्षतिग्रस्त हो कर चकनाचूर हो गई। सुनील गुमटी में सब्जी का दुकान कर अपना जीवन यापन करते हैं। सुबह का समय था। वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो दुर्घटना भी हो सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इनोवा को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।