श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने की मेलार्थियों की सेवा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_129.html
जौनपुर।
श्री गणपति पूजा महासमिति के नेतृत्व में बुधवार को सम्पन्न कराये गये
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन मेले में श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर का
सहयोग सराहनीय रहा। महासमिति के समस्त पदाधिकारियों ने कोतवाली चौराहे पर
स्टाल लगाकर मेलार्थियों को बिस्कुल, बताशा आदि खिलाकर पानी पिलाया। साथ ही
मेले में भटके लोगों का राह भी दिलाया। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने
बीते मंगलवार को विश्वकर्मा भगवान के विसर्जन मेले में भी सहयोग प्रदान
किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा
एडवोकेट के अलावा अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, कृष्ण कुमार जायसवाल,
चन्द्रशेखर जायसवाल, राजेन्द्र सिंह डाटा, बृजेश यादव, दुर्गेश पाण्डेय,
कृष्ण कान्त विश्वकर्मा, रामाशीष विश्वकर्मा, संतोष यादव, लाल बहादुर यादव
नैपाली, राहुल सिंह, संजीव यादव, पवन मोदनवाल, गौरव सेठ, संदीप पाण्डेय,
डा. प्रशान्त द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग सराहनीय
रहा।