सामूहिक प्रयास से ही स्थापित होंगे हिन्दी के नये आयामः डा. अजेय
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_118.html
जौनपुर।
समीपवर्ती जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला क्षेत्र के रामचरन सिंह
इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां
हिन्दी के विकास व संरक्षण पर चर्चा की गयी। इस मौके पर विद्यालय के
प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि विभिन्न भू-भागों पर विभिन्न
बोलियों के रूप में हिन्दी निरन्तर अपनी लोकप्रियता का प्रसार कर रही है
लेकिन सामूहिक प्रयास से ही हम हिन्दी के विकास के नये आयाम स्थापित कर
सकते हैं। संगोष्ठी का संचालन हिन्दी शिक्षक डा. प्रदीप दूबे ने किया। इस
अवसर पर विमलेश शुक्ला, अजय सिंह, डा. मनोज सिंह, राकेश सिंह, डा. डीपी
सिंह, जगदीश, देवेन्द्र बहादुर सिंह, अरूण सिंह, शक्ति प्रकाश सिंह, विजय
सिंह, एसपी सिंह, नरेन्द्र सिंह, कृष्ण मन, घनश्याम पाण्डेय, माता प्रसाद
तिवारी, रूद्रेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, शिव प्रसाद सिंह सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।