जौनपुर अजादारी काउंसिल की कार्यकारिणी गठित व घोषित

जौनपुर। जौनपुर अजादारी काउंसिल की बैठक संस्थापक सदस्य सै. मोहम्मद इसरार एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जहां काउंसिल के मुख्य सदस्य मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन, हसनैन कमर दीपू, फैसल हसन तबरेज, तहसीन शाहिद ने संयुक्त रूप से कहा कि समय न होने से आमसभा की बैठक नहीं हो सकती, इसलिये 1 मुहर्रम 8 रविअव्वल तक के लिये सूची काउंसिल की जारी की जा रही है। सूची के अनुसार संरक्षक मौलाना महफूजुल हसन खान, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, सै. शमशीर हसन, सै. नजर हसन एडवोकेट, मुफ्ती वसीहुल हसन एडवोकेट, सै. असगर जैदी, परवेज हसन, कार्यवाहक अध्यक्ष तहसीन शाहिद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सै. मो. इसरार एडवोकेट हैं। साथ ही उपाध्यक्ष शाहिद मेंहदी, सै. इब्ने हसन, डा. जौहर अली, मिर्जा वकार, सै. सरफराज हुसैन, जाहिद हुसैन, सै. अलमदार हुसैन रिजवी, मुफ्ती अनवार आब्दी, कार्यवाहक महासचिव तामीर हसन, वरिष्ठ सचिव सै. नेहाल हैदर, सै. हसन मेंहदी, सै. दानिश काजमी, डा. हाशिम मुज्जम खान, समीर हसन, सचिव सै. इरशाद हुसैन जैदी, अबुल हसन, नवाज हसन, शबीब हैदर सदफ, वरिष्ठ संयुक्त सचिव मुफ्ती हाशिम मंेहदी, संयुक्त सचिव सै. गुलाम अब्बास, सै. इरफान आजमी, मजहर हुसैन खान, तौकीर हसन, सै. दानिश हुसैन, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष काजी हुसैन अहमद, कोषाध्यक्ष अफसर हुसैन, आडिटर सै. शोहेब जैदी हैं। इसके अलावा सै. शाहिद हुसैन, सै. शिराज हैदर, सै. शाकिर रजा जैदी, सै. शरीफ अब्बास, मो. दानिश, मिर्जा जमील, सै. अली मियां, आरिफ हुसैन, मंजर हुसैन, नौशाद अहमद, जाफर हुसैन सदस्य बनाये गये तो सै. आजम जैदी, सै. अजादार हुसैन, रिजवान हैदर, इशरत हुसैन को मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

Related

news 8646207223691227741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item