थाने से भागा शातिर अपराधी, पुलिस विभाग में हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_112.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने से एक शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाने से मुल्जिम भागने की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पूरी थाने की फोर्स उसे पकड़ने के लिए जगह जगह दबिस दे रही है लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस के अनुसार कल देर शाम गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष यूपी सिंह मुखवीर की सूचना पर गोड़हरा पुलिस के पास से गैगेस्टर एक्ट के आरोपी सतीश गौतम निवासी सखैला को एक चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया था। आज सूबह लिखा पढ़ी करके न्यायालय भेजने का कार्य चल ही रहा था इसी बीच उसने हाथ में लगी हथकण्डी को निकालकर फरार हो गया। जब उसे पुलिस वालो की निगाह जमीन पर हड़कण्डी को देखा तो होश उड़ गये। थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मी उसकी तलाश में निकले लेकिन अभी तक वह पकड़ में नही आया है। यह खबर आला अफसरो को लगी तो हड़कंप मच गया। एसपी ने थानाध्यक्ष को डाॅट फटकार लगाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
पुलिस रिकार्ड में उसका अपराधिक इतिहास इस प्रकार है
1- 842/17 धारा 457/380 IPC थाना गौराबादशाहपुर
2- 5/18 धारा 380/411 IPCथाना गौराबादशाहपुर
3- 28/18 धारा 379/411 IPCथाना गौराबादशाहपुर
4- 154/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधि0 थाना गौराबादशाहपुर
पुलिस के अनुसार कल देर शाम गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष यूपी सिंह मुखवीर की सूचना पर गोड़हरा पुलिस के पास से गैगेस्टर एक्ट के आरोपी सतीश गौतम निवासी सखैला को एक चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया था। आज सूबह लिखा पढ़ी करके न्यायालय भेजने का कार्य चल ही रहा था इसी बीच उसने हाथ में लगी हथकण्डी को निकालकर फरार हो गया। जब उसे पुलिस वालो की निगाह जमीन पर हड़कण्डी को देखा तो होश उड़ गये। थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मी उसकी तलाश में निकले लेकिन अभी तक वह पकड़ में नही आया है। यह खबर आला अफसरो को लगी तो हड़कंप मच गया। एसपी ने थानाध्यक्ष को डाॅट फटकार लगाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
पुलिस रिकार्ड में उसका अपराधिक इतिहास इस प्रकार है
1- 842/17 धारा 457/380 IPC थाना गौराबादशाहपुर
2- 5/18 धारा 380/411 IPCथाना गौराबादशाहपुर
3- 28/18 धारा 379/411 IPCथाना गौराबादशाहपुर
4- 154/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधि0 थाना गौराबादशाहपुर