नदीम जावेद पर हुए हमले से नाराज समर्थको ने फूंका पीएम का पुतला
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_111.html
जौनपुर। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नदीम जावेद पर हुए हमले से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। बुधवार को
दर्जनों युवा कांग्रेसी नदीम जावेद के सूक्खीपुर स्थित कार्यालय पर जूटे और
बैठक कर घटना की निंदा की। गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने युवक कांग्रेस के
जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कलंदर बिंद के नेतृत्व
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका ।गौरतलब है कि मंगलवार को
शाम दिल्ली में नदीम जावेद पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था यह खबर
जौनपुर पहुंचते ही कांग्रेसी आक्रोशित हो गए बुधवार को सूक्खीपुर में युवा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर नीरज राय, शिबली अहमद
सिद्दीकी, जय मंगल यादव, सद्दाम शमशाद, फहीम अहमद ,अरुण बिंद, राहुल बिंद
सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे,