गायब युवती एक साल बाद बस्ती से बरामद
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_104.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस ने दलित बस्ती में छापेमारी कर एक वर्ष पूर्व घर से लापता युवती को बरामद कर लिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक वर्ष पूर्व संदिग्ध रूप से घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब परिजनों को कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने शक के आधार पर गांव के ही पाँच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन पांचों आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गायब युवती रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना घनापुर दलित बस्ती में एक युवक के घर पर रहती हैं। पुलिस ने उक्त बस्ती में छापेमारी कर गायब युवती को दलित विजय पुत्र रामचरण के घर से बरामद कर लिया। युवती को एक माह की पुत्री भी हैं।