कैंडल मार्च निकालकर मृतक आत्मा की शांति की की प्रार्थना
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_103.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र सुमित उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर सोमवार विश्वविद्यालय परिसर में मृतक आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की.
इंजीनियरिंग संस्थान से परिसर के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने एकलव्य स्टेडियम तक कैंडल मार्च किया। एकलव्य स्टेडियम में सुमित उपाध्याय रेस्ट इन पीस आकृति बनाकर मोमबत्तियों को लगाया गया।
विश्वविद्यालय परिसर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने साथी की असामयिक मौत पर आंखों में आंसू लिए मोमबत्तियों के सामने खड़े रहे। कैंडल मार्च में प्रो अजय द्विवेदी, प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ संदीप सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, आनंद मिश्र, डॉ जाह्न्वी श्रीवास्तव ,सिद्धार्थ, सैय्यद मेहदी, शिवेश मिश्र, शशांक यादव समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।