परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का 74वां जन्मदिन मना

जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर बुधवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने 1965 भारत-पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 74वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया। साथ ही लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव में 12 सितम्बर 1944 को हुआ था। उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना में तैनात थे। उन्होंने 1965 की जंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गये 3 पैटन टैंकों को उड़ा दिया था। फोर ग्रेनेडियर के कमपनी कमाण्डेंट अब्दुल हमीद चौथे पैटन टैंक को नष्ट करते हुये 10 सितम्बर 1965 को वे शहीद हो गये थे। सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। पूरा देश आज उनकी शहादत को सलाम कर रहा है। इस अवसर पर धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय, अनिरूद्ध सिंह, दिशा, मंजीत कौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 5908242662547566314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item