छह अरब 57 लाख रूपये की योजना पर लगी मुहर

जौनपुर।  जिले की प्रभारी मंत्री  प्रो. रीता बहुगुणा जोशी  की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में शासन स्तर से जनपद हेतु आवंटित कुल धनराशि रु0 65779.00 लाख का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रमुख सेक्टरों को निम्नानुसार बजट का आवंटन किया गया। कुल निर्धारित परिव्यय रु0 65779.00 लाख, केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं पर रु0 23688.37 लाख, पूंजीगत परिव्यय रु0 27584.33 लाख, एस0सी0पी0 के अन्तर्गत रु0 12460.28 लाख, प्रमुख सेक्टरवार परिव्यय का आवंटन में कृषि द्वारा कृषि, सिंचाई एवं भूमि संरक्षण हेतु रु0 2020.83 लाख, रोजगार में मनरेगा, एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग में रु0 11369.25 लाख, सड़क/पुल हेतु रु0 17621.00 लाख, पेयजल में ग्रामीण, नगरीय में रु0 11000.00 लाख, चिकित्सा स्वास्थ्य में ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक में रु0 1501.56 लाख, ग्रामीण स्वाच्छता में शौचालय निर्माण हेतु रु0 1800.00 लाख, सोशल सेक्टर में पेंशन एवं छात्रवृत्ति में रु0 3178.43 लाख, ग्रामीण आवास में प्रधानमंत्री आवास रु0 9445.20 लाख, शिक्षा में प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा हेतु रु0 3996.38 लाख का बजट आवंटन हेतु प्रस्ताव प्ररित किया गया। 
  इस अवसर पर सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, मडि़याहॅू लीना तिवारी, मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, बदलापुर रमेश मिश्रा, प्रतिनिधि सांसद सदर भागवत पाण्डये, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 1377077908703838260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item