28 सितम्बर को बंद रहेंगी दवा की दुकानेंः महेन्द्र गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2018/09/28.html
जौनपुर।
फार्मेसी व फार्मासिस्ट मुद्दे पर दवा व्यवसायी आगामी 28 सितम्बर को
दुकानें बंद रखेंगे। आल इण्डिया आर्गनाइजशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट और
यूपीसीडीएफ के आह्वान पर बंदी से पहले दवा व्यवसायी 20 से 27 सितम्बर तक
काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इस आशय की जानकारी केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक
वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेन्द्र निगम
ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने आगे बताया कि बीते 5 सितम्बर को मुम्बई
में एआईओसीडी की बैठक में आनलाइन फार्मेसी, फार्मासिस्ट सहित अन्य समस्याओं
पर आंदोलन का निर्णय का लिया गया है। वहीं रिटेलर फोरम के अध्यक्ष धु्रव
जायसवाल ने रणनीति का खुलासा करते हुये बताया कि संस्था आपत्ति दर्ज
करायेगी और अपने सुझाव भी सरकार के सामने रखेगी।