22 सितम्बर को जौनपुर आ रहे है डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
https://www.shirazehind.com/2018/09/22.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापना समारोह का आयोजन 22 सितम्बर को
किया गया है। संकाय भवन में स्थापित शोधपीठ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की
मूर्ति का अनावरण भी होगा। इसके साथ ही इस अवसर पर समसामयिक परिदृश्य
में एकात्म मानववाद विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महंत
अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में किया गया है।
इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा
मंत्री प्रो दिनेश शर्मा होंगे। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव
एवं अरुंधति वशिष्ठ अनुसन्धान पीठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ चंद्र प्रकाश
सिंह कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।
मीडिया
प्रभारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि शिक्षक व विद्यार्थी पोस्टर के माध्यम
से अपने शोध का प्रस्तुतीकरण कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
कुलपति प्रो डॉ राजा राम यादव ने शिक्षकों कर्मचारियों को जिम्मेदारी
सौंपी है। प्रो मानस पांडेय को अध्यक्ष, डॉ राज कुमार सोनी को संयोजक एवं
डॉ सन्तोष कुमार को सह संयोजक बनाया गया है।