20 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक काला फीता बांधकर कार्य करेगा चालक महासंघ
https://www.shirazehind.com/2018/09/20-3.html
जौनपुर।
राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश के जिला मंत्री अरूण मिश्र ने बताया
कि उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत वाहन चालकों की 11 सूत्रीय मांग जो
शासन में लम्बित हैं, के निस्तारण हेतु संघ के उच्च पदाधिकारियों तथा शासन
स्तर से द्विपक्षीय वार्ता कार्यवृत्ति के बाद शासनादेश जारी न किये जाने व
शासन की उदासीनता को ध्यान में रखते हुये राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर
प्रदेश के शासनादेश जारी न किये जाने पर संघ 20 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक
काला फीता बांधकर कार्य करेगा। साथ ही 4 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन वर्क टू
रूल नियमानुसार कार्य करने की घोषणा किया गया है। उन्होंने समस्त विभागीय
अध्यक्ष/मंत्री को राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा ने
उपरोक्त से संज्ञानित कराया है कि राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश
लखनऊ द्वारा 11 सूत्रीय मांग के निस्तारण कराने हेतु घोषित कार्यक्रम के
अनुसार कार्य करते हुये संघ का सहयोग करने को कहा है। अग्रिम कार्यवाही
महासंघ उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन होगी।