18 व 19 सितम्बर को मेलार्थियों को निःशुल्क जलपान करायेगी श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति
https://www.shirazehind.com/2018/09/18-19.html
जौनपुर।
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति द्वारा 18 सितम्बर दिन मंगलवार को श्री
विश्वकर्मा पूजनोत्सव एवं 19 सितम्बर दिन बुधवार को गणेश पूजनोत्सव के
विसर्जन में जलपान की व्यवस्था किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये
महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने बताया कि उपरोक्त दोनों
कार्यक्रम के तहत नगर के कोतवाली चौराहे पर स्टाल लगाकर निःशुल्क जलपान की
व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों एवं
कार्यकर्ताओं से उक्त अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।