केरल पीड़ितों को भेजा 15 हजार रूपया
https://www.shirazehind.com/2018/09/15_11.html
जौनपुर।
डीडीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की संचालिका आरती सिंह के नेतृत्व में
मंगलवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु
15,653 रुपये का चेक सौंपा गया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने बताया कि
संस्था के विद्यार्थियों ने अपनी पाकेट मनी व कुछ जन सहयोग से सहयोग एकत्र
करके केरल में आयी प्राकृतिक आपदा में राहत के लिये उक्त धनराशि एकत्र
किया। बच्चों की इस छोटी सहयोग भावना को केरल राहत कोष में जमा कराने के
लिये जिलाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर दिलरूबा, महरूबा, दीपेश, कुमकुम,
साक्षी, रानू, शहनाज, अमित, राहुल, रोहन, शिवांशु, योगेन्द्र, अनिल, अंशिका
सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।