श्री गणपति पूजा महासमिति का 15वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट का 15वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह उर्दू बाजार स्थित घनष्याम दास बागीचे में सकुशल रविवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि में रूप में मा0 गिरीश चन्द्र यादव राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथिद्वय मा0 दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिशद व नदेसर रामलीला कमेटी के संरक्षक इस्तकबाल कुरैशी मौजूद रहें एवं अध्यक्षता गो सेवा अयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के पी यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 गिरीश चन्द्र यादव एवं अतिथिगण ने प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं स्तुति करके किया। जिसके उपरान्त महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगण को बैज, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथिगण ने समाजसेवी संगठन, धार्मिक संगठन, विसर्जन के दौरान निःशुल्क स्टाल, विशिष्टजनों एवं पत्रकार बन्धुओं को स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया। जिसके उपरान्त मा0 गिरीश चन्द्र यादव जी के कर कमलों द्वारा श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट के नव चयनित अध्यक्ष संजय जांडवानी, संयोजक नवीन सिंह बसगोती, महासचिव डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष दीपक जावा के साथ साथ पूरी कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा0 गिरीश चन्द्र यादव राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा जनपद जौनपुर सदैव सदभाव एवं भाईचारा के लिए जाना गया इसी कड़ी को मजबूत करने के लिए श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन सराहनीय है। उन्होनें कहा कि सरकार की यह मंशा है कि सबका साथ सबका विकास के साथ साथ समाज में गैर बराबरी व विद्वेष की भावना समाप्त करके स्वस्थ समाज की स्थापना करना ही मकसद है, जो कि इस कार्यक्रम में दिख रहा है उन्होंने के आश्वस्त करते हुये कहा कि आगामी गणेष उत्सव के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सरकार द्वारा पूर्व से बेहतर व्यवस्थाएं दी जायेगी।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि द्वय मा0 दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं इस्तकबाल कुरैशी ने कहा कि समाज में समरसता और भाईचारा कायम करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में हमारे बीच में आपसी विरोध बढ़ता जा रहा है जिसके लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है तभी हम अपने आने वाली पीढ़ियों को सुन्दर समाजिक वातावरण दे सकते है और ऐसे में महासमिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज को संदेष देने का काम करेगा।
अध्यक्षीय उदबोधन करते हुये डॉ. के पी यादव ने कहा कि गणेश पूजा के कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर हिन्दू मुस्लिम सिख समुदाय का जमावड़ा इस बात का समर्थन करता है कि हम सभी एक दूसरे से मिल जुल कर रहना चाहते है और इस तरीके के आयोजन से आपसी सदभाव को बल मिलता है। जिसके उपरान्त अतिथियों द्वारा पूजन समितियों को पुरस्कार वितरित किया गया। जिसमें सर्व प्रथम पूजन पण्डाल में श्री नव युवक गणेश उत्सव, रसूलाबाद- प्रथम, श्री युवा बालमिक संस्था, मखदुमशाह अढ़न- द्वितीय, श्री नव युवक मंगल दल समिति, नैपुरवां- तृतीय स्थान पर रहे एवं शोभायात्रा में श्री संकट मोचन गणपति पूजा रूहट्टा- प्रथम, नव युगल गणेश महोत्सव संस्था हुसेनाबाद- द्वितीय, श्री हर हर महादेव गणपति पूजनोत्सव कचगांव रोड लाइन बाजार- तृतीय स्थान पर रहे। ग्रामीणांचल क्षेत्र की श्री सार्वजनिक गणेश उत्सव पूजा समिति गौराबादशाहपुर- प्रथम, श्री गणपति बाल संस्था इस्मैला-द्वितीय, श्री नव युवक गणपति संस्था इस्मैला-तृतीय स्थान पर रहे एवं श्री जय महाराष्ट्रा गणेश मण्डल ताड़तला एवं श्री शिव शक्ति बाल गणेश ईशापुर अनुशासन में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। अन्य पूजन समितियों को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक पं0 अवधेश चतुर्वेदी, संरक्षक अरशद कुरैशी, सोमेश्वर केसरवानी, निखलेश सिंह, सोम कुमार वर्मा, डॉ. संदीप पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह राज, असलम शेर खान, श्याम मोहन अग्रवाल, शशांक सिंह रानू, रमेश यादव, रवि मिगलानी, अश्वनी बैंकर, राजदेव यादव, मोतीलाल यादव, संजय सेठ जेब्रा, राधेरमण जायसवाल, इरशाद अनवर खान, आनन्द उपाध्याय, संतोष अग्रहरी, विजय सिंह बागी, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, आशीष गुप्ता, चन्द्रशेखर निषाद आदि लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल खत्री, समीर असलम, विकास मौर्या, शुभम श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, पवन मोदनवाल, समषेर कुरैशी, प्रेम दर्शन विश्वकर्मा, राहुल सहाय, लालमन निषाद आदि लोगों ने अतुलनीय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट आगंतुको का स्वागत भाषण मुख्य ट्रस्टी संजीव कुमार यादव व आभार संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने किया।

Related

news 1437649848244349053

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item