भौतिकीय विज्ञान संस्थान में प्रवेश 11 सितंबर को
https://www.shirazehind.com/2018/09/11.html
जौनपुरा।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रोफेसर
राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया ) भौतिकीय विज्ञान संस्थान में एमएससी फिजिक्स,
केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं एप्लाइड जियोलॉजी विषय में प्रवेश 11 सितम्बर
को होगा।
इस हेतु प्रवेश
के लिए पूर्व में आनलाइन आवेदन किये विद्यार्थियों को और जिन
विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन नहीं किया है उन विद्यार्थियों को भी 11
सितम्बर को एडमिशन के अवसर दिए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को अपने प्रमाण
पत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ फोटो की दो प्रति लानी होगी। इसके
साथ ही बीस हजार रूपए पाठ्यक्रम में प्रवेश शुल्क भी उसी दिन जमा करना है।
एमएससी फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं एप्लाइड जियोलॉजी विषय की
कक्षाएं 17 सितम्बर से प्रारम्भ होंगी।
कुलपति प्रो0
डॉ0 राजाराम यादव की पहल से नए पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने से विज्ञान की
गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की शुरुआत परिसर में प्रारम्भ हुई है ।
विश्वविद्यालय परिसर में एमएससी के इन विषयों में पढ़ाई होने से इस क्षेत्र
के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और शोध के क्ष्रेत्र में विश्वविद्यालय
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान बनाएगा।