विद्यार्थी का जीवन एक तपस्वी जैसा होता है : V C
https://www.shirazehind.com/2018/08/v-c.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग
संस्थान में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन बीटेक प्रथम वर्ष के
विद्यार्थियों की क्रीड़ा, फिजिकल एक्टिविटी के अतिरिक्त गणित एवं अंग्रेजी
की लिखित परीक्षा हुई। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी
संस्थान एवं विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित हुआ। साथ ही रंगोली एवं नृत्य
प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के
पूर्व कुलपति प्रो पी सी पातंजलि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा
कि आज के समय में अपने परिश्रम एवं पठन पाठन से वह जीवन में ऊंचाइयां
हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी का जीवन एक तपस्वी जैसा होता है। हम जितनी
तपस्या करेंगे उतना ही वृहद परिणाम हमें आने वाले समय में मिलेगा।
शनिवार
को परफारमेंस ऑडिटर प्रोफेसर केवी गंगाधरन ने टेकिप की मदद से बने
प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ
राजाराम यादव के साथ प्रोफेसर गंगाधरन ने मुलाकात कर इंजीनियरिंग संस्थाान
में चल रहे विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर
पर प्रो बी बी तिवारी, जया शुक्ला, डॉ कमलेश पाल डॉ उदय राज प्रजापति, डॉ
रजनीश भास्कर, अनिल मौर्य, डॉ वंदना सिंह, सौरभ, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ
शैलेश प्रजापति, डॉ पूनम सोनकर, डॉ सुधीर सिंह, प्रीति शर्मा समेत तमाम लोग
उपस्थित रहे।