स्वच्छ वातावरण और जल के लिए पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करना जरूरी हैः उषा मौर्या
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_994.html
वृक्ष धरा के भूषण हैं
करते दूर प्रदूषण हैं
हम सबको भाते हैं वृक्ष
हरियाली लाते हैं वृक्ष.
पत्थर खाकर भी फल देते
हवा के विष को ये हर लेते
प्राणवायु हर पल ये देते
फिर भी हमसे कुछ ना लेते.
कुछ इसी लाईनो को लेकर आज जौनपुर जिले भर वृक्षारोपण किया गया। इसी कड़ी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री उषा मौर्या के नेतृत्व भारी संख्या में छात्राओ स्थानीय नागरिको ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में पौधे लगाये गये।
इस मौके पर एक आयोजित एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उषा ने कहा कि प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है । भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान भी इन्हीं वनों से हुआ है । वृक्षों से उसने मीठे फल, वृक्षों की छाल प्राप्त की और पत्तों से उसने अपना शरीर ढका ।
उनकी लकड़ियों और पत्तियों से अपने घर की छत बनाई । प्राचीन काल का साहित्य भी हमें ताड़-पत्रों पर सुरक्षित मिलता है । प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है । वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है । जन्म से लेकर मृत्यु तक इन वनों की लकड़ी ही उसके काम आती है ।
लेकिन आज हम लोग विलासता में जंगलो, बाग बगीचों को काटकर वहां पर कंकरीट के जंगल विछाते जा रहे है। जिसके कारण हमारा पर्यावरण का संतुलन विगड़ गया है। कम वर्षा हो रही है जिसका प्रभाव भूजल पर पड़ा है। जंगल समाप्त होने कारण जंगली जानवर शहर में घुस रहे जो मानव जीवन के खतरा बन गये है। अब हमे आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण और जल के लिए पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करना जरूरी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम चंद गुप्ता ( पवन ), युवा भाजपा नेता, यशवंत कुमार साहू बूथ संरचना प्रमुख भंडारी सेक्टर, वासुदेव मौर्य, डॉक्टर वीरेंदर मौर्य, मनोज मौर्य, विष्णु साहू, प्रमोद कनौजिया, अरुण यादव, सुरेश चौहान समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।