बेगुनाहों का खून बहाने वाला मुसलमान नहीं : मौलाना असद यावर

जौनपुर। पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में जमीनी मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में रविवार की देर शाम मजलिसे तरहीम को संबोधित करते हुए मौलाना सै. असद यावर, मुजफ्फरपुर बिहार कहा कि इस्लाम ने हमेशा मजलूम बेसहारा व गरीबों की मदद करने का संदेश दिया है और हम सबको उसी के बताये हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है लेकिन आज कुछ लोग इस्लाम को बदनाम करने में जुटे है। जिसे हम लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। आतंकवाद के नाम पर जिस तरह से बेगुनाहों का खून बहाया जा रहा है वो किसी भी तरह से जायज नहीं है। इस्लाम में कुर्बानी देना सिखाया है और मानवता की रक्षा के लिए अपना खून भी बहाना पड़े इससे पीछे नहीं रहना चाहिए। इससे पूर्व मजलिस में सोजख्वानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने किया तथा नौहा व मातम अंजुमन शमशीरे हैदरी सदर इमामबाड़ा ने किया। इस मौके पर पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, कैफी रिजवी, एजाज हुसैन, ताबिश, तौकीर हसन, अजमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 5064368098335917982

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item