तेजस परिवार ने सैकड़ों राहगीरों में बांटा कपड़े का झोला
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_946.html
जौनपुर।
मनुष्य व जानवरों के लिये जानलेवा बने पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील
करते हुये तेजस परिवार ने शनिवार को सुबह सैकड़ों राहगीरों को कपड़े का बैग
वितरित किया। नगर के सद्भावना पुल, केरारवीर मन्दिर, अशोक टाकिज तिराहा,
शाही किला, चहारसू चौराहे पर मौजूद लोगों के अलावा आने-जाने वालों को कपड़े
का बैग वितरित किया गया। इसके साथ ही पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील
करते हुये तेजस परिवार के सदस्यों ने लोगों से घर से सामान खरीदने के लिये
बाजार निकलने के पहले झोला लेकर चलने का आह्वान किया। इस दौरान जहां लोगों
ने इस कार्य की सराहना किया, वहीं झोला लेकर घर से निकलने का संकल्प भी
दोहराया। इस अवसर पर तेजस परिवार के संचालक रामजी जायसवाल, डा. चन्दन नाथ,
महेन्द्र प्रताप चौधरी, अवधेश गिरि, शैलेन्द्र कुमार, वीर प्रताप चौधरी,
मनोज निषाद, अरविन्द निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।