बिजली विभाग के ठेकेदार हत्याकाण्ड का पर्दाफास, दो सगे भाई गिरफ्तार, दोनो शुटर फरार

जौनपुर। बिजली विभाग के ठेकेदार नवल किशोर सिंह हत्याकाण्ड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनो शुटर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस के अनुसार यह हत्या ठेकेदारी में वर्चस्य को लेकर हुआ है। खास बात यह है कि इन हत्याकाण्ड में जिसका नाम सामने आया उसमें एक राजेश सिंह जमैथा की हत्या का आरोपी है।
मामूल हो कि 13 अगस्त की शाम करीब साढ़े सात बजे चंदवक थाना क्षेत्र मढ़ी गांव के निवासी नवल किशोर सिंह की हत्या मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने पीलीकोठी टीडी लाॅ कालेज के पास ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर दिया था। इस ब्लाईड मर्डर केश की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने दिनेश पाल सिंह ने लाइनजार , मुंगराबादशाहपुर , सरायखाजा थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच को लगाया था। इन े टीमो का नेतृत्व एसपी सिटी और सीओ सिटी कर रहे थे। एसपी दिनेश पाल सिंह ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि आज मुखवीर ने सूचना दिया कि ठेकेदार हत्याकाण्ड के आरोपी पचहटिया की तरफ आने वाले है पुलिस ने तत्काल पचहटिया के पास चेकिंग शुरू कर दिया इसी बीच एक मोटर साईकिल पर दो लोग आते दिखाई उन्हे रोकने का इशारा गया तो वे लोग भागने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके दोनो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये एक युवक ने अपना नाम अरविन्द कुमार यादव पुत्र स्व0 राधेश्याम यादव निवासी कदमरसूल थाना लाइनबाजार तथा दूसरे ने अपना नाम अनुज कुमार यादव पुत्र स्व0 राधेश्याम यादव निवासी कदमरसूल थाना लाइनबाजार बताया। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले हम लोगो का ठेका बिजली विभाग में चलता था लेकिन ई टेण्डरिंग व्यवस्था लागू होने के कारण हम लोग ठेकेदारी में पीछे हो गये। उधर नवल किशोर सभी मानक पूरा करते हुए बिजली विभाग के ठेके पर पूरा कब्जा कर लिया। ठेका न मिलने के कारण रजनीकांत उर्फ सिन्टू की माली हालत खराब होने लगी जिसके कारण राजेश सिंह जमैथा हत्याकाण्ड में जेल में बंद अनंद यादव के मुकदमें की पैरवी ठीक तरीके से नही हो पा रही थी। हम लोगो ने नवल किशोर का मोबाईल लोकेशन टेªस किया। हत्या मेरा भाई सिन्टू और मोनू ने किया।

Related

news 6089580758355744300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item