सैकड़ों बच्चों ने दी राष्ट्र स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_936.html
जौनपुर।
जेसीआई शाहगंज शक्ति की ओर से सोमवार को राष्ट्र स्तरीय प्रतिभा खोज
परीक्षा करायी गयी। नगर के 3 विद्यालयों में आयोजित परीक्षा में कुल 200
अभ्यर्थियों ने प्रतिभागिता की। परीक्षा में मण्डल व राष्ट्रीय स्तर पर
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जेसीआई इण्डिया पुरस्कृत
करेगी। संस्थाध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा हर
वर्ष राष्ट्र स्तर पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होती है। परीक्षा में
अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के
प्रश्नों के आधार पर परखा जाता है। इसी के तहत सोमवार को नगर के उदयन
एकेडमी, सनराइज पब्लिक स्कूल व बालिका इण्टर कालेज में कक्षा 9 से 12 तक के
२200 विद्यार्थियों की परीक्षा ली गयी। उदयन अकादमी में पूर्व अध्यक्ष आशा
गुप्ता, बालिका इण्टर कालेज में शिल्पी अग्रहरि और सनराइज पब्लिक स्कूल
में जागृति चित्रवंशी ने परीक्षा आयोजित करायी। कार्यक्रम में पूर्व
अध्यक्ष संगीता जायसवाल, सचिव डा. अनामिका मिश्रा, रीता जायसवाल, मेघना
वर्मा, संगीता जायसवाल सनराइज, संगीता तिवारी सहित तमाम लोगों का सहयोग
सराहनीय रहा।