बरिश में आये दिन फूंक रहे ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_92.html
जौनपर । बारिश के दौरान बिजली की लाइनों में रोज फॉल्ट हो रहे हैं। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। पिछले महीने शहर में ही डेढ़ ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं, जिसके कारण बिजली विभाग को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से बिजली ट्रांसफार्मर फुंक रहे। इस कारण पूरे जिले की बिजली व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। शहर में बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर फॉल्ट होने की समस्या के साथ ओवरलोड की मार झेल रहे हैं। इसका सीधा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ रहा है। जुलाई माह में 100 केवी के सात,160 केवी के एक, 250 केवी के तीन और 400 केवी के दो, 630 केवी के तीन ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बारिश के कारण प्रतिदिन 10-15 ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। इस कारण बारिश के मौसम में कई गांवों में बिजली प्रभावित रहती है। शहर में बिजली उपभोक्ताओं की तादात तो तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उसके अनुसार शहर में क्षमता वृद्धि नहीं की गई है। ओवरलोडिग के कारण भी ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। ट्रांसफार्मर की मरम्मत में 25 केवी के ट्रांसफार्मर में 21000, 63 केवी के ट्रांसफार्मर में 32000, 100 केवी के ट्रांसफार्मर में 41390 तक खर्चा आता है। 250 केवी से ऊपर के ट्रांसफार्मर की मरमम्त अन्यत्र की जाती है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराबी को लेकर स्टोर के कर्मचारियों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर फुंकने पर शीघ्र ही ठीक कराया जाता है। बारिश के मौसम में शहर में ट्रांसफार्मरों के जंक्शन बाक्स खुले पड़े हैं तो कुछ ट्रांसफार्मर सड़कों पर खुले में रखे हैं। शहर में कई जगह खुले में ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनमें से ज्यादा ट्रांसफार्मर के जंक्शन बाक्स खुले हुए हैं, जबकि इसके पास का बिजली तार भी अस्त-व्यस्त है। ट्रांसफार्मर के पास रहने वाले घर के स्वामी का कहना है बारिश के मौसम में कई बार घर में करंट आ जाता है। इस सूचना को लेकर बिजली विभाग को अवगत भी किया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा कई जगहों के खुले बाक्स दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने यहां ट्रांसफार्मर तो लगा दिया है, लेकिन नियमित देखरेख करने रुचि नहीं ली जा रही है। जंक्शन बाक्स के बंद नहीं होने से लोगों की जान खतरे में है। बारिश में इन खुले ट्रांसफार्मर व जंक्शन से करंट का खतरा और बढ़ गया है।