प्रमुख सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण एवं जन चौपाल में जानी हकीकत

जौनपुर।  प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास उ.प्र. शासन डा0 सुधीर एम बोबडे़ ने आज जगदीशपुर में निर्माणाधीन होमगार्ड आफिस का निरीक्षण की तथा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को थर्ड पार्टी से जॉच कराने का निर्देश दिया। इसके उपरान्त प्रमुख सचिव ने फायर बिग्रेड स्टेशन चौकिया पर अधिकारी/कर्मचारियों के लिए निर्माणाधीन आवास का भी हाल जाना। इस परिसर में टाइप वन के 12 आवास तथा टाइप दो के 9 आवास निर्माणाधीन है जिसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया कि कितने दिनों में यह तैयार होकर हैण्ड ओवर हो जायेगा। स्थल पर मौजूद राहुल एण्ड कम्पनी के ठेकेदार ने बताया कि कार्य पूर्ण कर 6 माह में आवास को सौप दिया जायेगा। प्रमुख सचिव ने सी.एच.सी. चोरसण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वहॉ के फार्मासिस्ट गीता गौतम से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त किया तथा मरीजों के सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। साफ-सफाई, पुरुष ओ.पी.डी. कक्ष, डेंगू वार्ड, महिला ओ.पी.डी. वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रमुख सचिव डॉ. बोबडे ने थाना गौराबादशाहपुर में बने पंचायत भवन/कर्मचारियों के आवास भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने परिसर में एकत्र पानी भराव पर नाराजगी जाहिर किया तथा इसे शीघ्र सफाई कराने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष से गुंडा एक्ट में कार्यवाही, त्यौहार रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया।                          ब्लाक धर्मापुर के गॉव सरैया में दोपहर चौपाल कार्यक्रम में सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जीवन ज्योति योजना में लाभान्वित परिवारों की जानकारी उपस्थित ग्रामवासी महिला एवं पुरुष से प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूनम देवी नर्स से बच्चों के वजन तथा कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी लिया। वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के बारे में जानकारी लेते हुए प्रधान से पूछा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लाभार्थी को अभी तक पेंशन की सुविधा नही मिली है उनका फार्म तत्काल ऑनलाइन कराते हुए पेंशन की सुविधा प्रदान कराई जाय। गॉव को 2 अक्टूबर 2018 तक ओ.डी.एफ. गांव घोषित किया जाना है जिसके लिए गॉव में अवशेष शौचालय का यथाशीघ्र निर्माण कराये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उपलब्ध कराये गये आवास के लाभार्थियों से भी रुबरु हुए। 
                             उल्टी दस्त, डायरियॉ बीमारी को देखते हुए उन्होंने गॉव में लगे हुए 94 हैण्डपम्प के पानी को लैब से जॉच कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय को दिया। गॉव के 637 दुधारु पशु के नस्लों एवं दुध की उपलब्धता एवं बिक्री की भी जानकारी लेते हुए मुर्गी, बकरी पालन किये जाने हेतु ग्रामीणों को आगाह किया तथा कहा कि इससे पर्याप्त मात्रा में दुध तथा अण्डा की उपलब्धि होगी, जोकि किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होगी। उन्होंने प्राथमिक/उच्च विद्यालयों में छात्रों को डेस, किताबे, जूता-मोजा वितरण का हाल जाना। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में बने नवनिर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र सरैयॉ विकास खण्ड धर्मापुर का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता मौर्या को सराहनीय कार्य करने के लिए प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय में प्रमुख सचिव द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, डीडीओ दयाराम, एसडीएम सदर प्रियंका प्रियर्दशर्नी, एसपी ग्रामीण संजय राय, ग्राम प्रधान जयप्रकाश राय, सीवीओ विरेन्द्र सिंह, डिप्टी पी.डी. आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव सहित जिलास्तरीय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Related

news 6728498475469163543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item