विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर झासा देकर पैसा डकारने वालो के खिलाफ केश दर्ज करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_878.html
जौनपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनवाने एवं लाखों की
ठगी करने के आरोपी ओसामा हॉस्पिटल के डॉक्टर ओसामा निवासी सरायख्वाजा समेत
चार ट्रेवल एजेंट एवं मुंबई की समरीन इंटरप्राइजेज कंपनी के अधिकारियों के
खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश कोर्ट ने थानाध्यक्ष सरायख्वाजा
को दिया। वादी रविंद्र सिंह निवासी सराय ख्वाजा ने दरखास्त दिया था कि
आरोपियों ने उसके बेटे को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए
ठग लिए।