बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज होः शरतेन्दु
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_875.html
जौनपुर।
बीते 9 अगस्त को संसद भवन के समीप कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा भारतीय
संविधान जलाने के साथ ही परम पूज्य बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर पर
अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। उसी के विरोध में बसपा नेता शरतेन्दु
विकास पाल के नेतृत्व में बहुजन समाज के लोगों ने शनिवार को जिला प्रशासन
को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री पाल ने कहा कि आज देश के हालात बेहद खराब
व चिन्ताजनक हैं। देश चलाने वाला भारतीय संविधान ही सुरक्षित नहीं है तो
इस देश का नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकता हैं। रोहित गौतम ने कहा कि बाबा
साहब का अपमान करना देश के हजारों’करोड़ों अनुयाइयों के भावना को आहत करना
है। छात्रावास हुसेनाबाद के अध्यक्ष संदीप सिद्धार्थ ने कहा कि दोषियों के
खिलाफ कार्यवाही किया जाय, अन्यथा बहुजन समाज जनान्दोलन के लिये बाध्य
होगा। इस अवसर पर प्रदीप गौतम, संजीव कुमार, राम सजीवन गौतम, जितेन्द्र,
रिंकू, प्रमोद, पवन प्रताप पाल, रोहित पाल, सत्यजीत यादव, अजय गौतम,
मणिकान्त, ओम प्रकाश, बादल, विकास, विवेक, विनोद गौतम सहित सैकड़ों लोग
उपस्थित रहे।