
जौनपुर। सरपतहां थाना परिसर में आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर क्षेत्रीय प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक भैया शिव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक दूसरे का सहयोग कर शांति के वातावरण में त्यौहार मनायें। सर्वधर्म समभाव हीं भारतीय संस्कृति का मूल आधार है और सभी त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं। पुलिस क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने हेतु कृतसंकल्प है ।अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर विनोद यादव,अब्दुल रऊफ खान, साहब लाल, पेशकार खान, अनिल कुमार, करीमुद्दीन खान,बबलू मिश्र,मु.सनाउद्दीन खान,अजीत कुमार सिंह,म दानिश खान आदि प्रधानगण व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।