सरकार की वायदा खिलाफी पर भाकपा का धरना
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_848.html
जौनपुर । केन्द व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जनविरोधी का आरोप लगाते हुए चुनाव0 से पूर्व किये गये वायदों को पूरा न करने के विरोध में एक से 14 अगस्त तक चलाये गये हल्ला, पोल खोल जन अभियान के समापन अवसर पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौसिल ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार सत्ता में आने से पूर्व 100 दिन में मंहगाई खत्म करने, 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था, सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है किन्तु आज तक इसमें कोई वायदा पूरा नहीं किा गया। केन्द्र सरकार सभी मुददों पर विफल है। भ्रष्टाचार पर बड़ी बाते करने वाले प्रधानमंत्री व उनके सरकार द्वारा पनाम पेपर लीक मामले की आज तक न तो जांच करायी गयी न ही उनके नामों को सार्वजनिक किया गया, जबकि इसी मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विरूद्ध अभियोग साबित हुआ और जेल में है, राफेल विमान सौदे की जाच में सरकार कतरा रही है, केन्द्र सरकार सभी मामलों में मनमानी और निरंकुशता कर रही है। जय प्रकाश सिह, जगन्नाथ शास्त्री, रामनाथ यादव, विजय राजभर, सालिक राम सुभाष चन्द पटेल, लालजी यादव, सोमारू सयादव, संदीपइ वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता ऊदल यादव व संचालन सुभाष चन्द गौतम ने किया।