पूर्व मंत्री ने सपा के युवा कार्यकर्ताओं का जमकर की हौसलाऔफजाई
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_842.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की जिला ईकाई की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुये सूबे के पुर्व कबीना मंत्री व मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा बाबा की सरकार मे कानून व्यवस्था चौपट है बच्चियाँ प्रदेश मे डर के माहौल मे जी रही है ,चारो तरफ हत्या, लुट , बलात्कार , भ्रष्टाचार का बोलबाला है. देवरिया और प्रतापगढ से गायब हुई लडकियों पर पुरी संवेदना जताते हुये पुर्व मंत्री ने कहा कि CBI जांच कराकर बच्चियाँ और उनके अभिवावक को न्याय मिलना चाहिए। पूर्व मंत्री ने सपा के युवा कार्यकर्ताओं का जमकर हौसलाऔफजाई किया और बोले पूरी साईकिल रैली मे भरपुर सहयोग किया जायेगा और हम लोग भी साईकिल रैली मे मौजूद रहेंगे। और सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुचाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है युवाओं को आगे आकर समाजवादी आंदोलन और समाजवादी आंदोलन के अगुवा अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होगा। बता दे कि सपा प्रदेश कार्यालय से जौनपुर मे 17 से 25 अगस्त तक साईकिल रैली सभी विधानसभा मे निकालने के लिए निर्देश आया है जिसमें साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाने एमएलसी राजपाल कश्यप और राममूर्ति वर्मा को आना है। समापन मे पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव,अवधनाथ पाल और लालबहादुर यादव को रहना है। बैठक मे मुख्य रुप से सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ,श्यामबहादुर पाल,हिसामुद्दीन सहित युवा संगठनो के नेता व तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।