पुल पर चढ़ा ट्रक, हादसा टला
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_840.html
जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर स्थित पोस्टमार्टम हाउस के निकट पुल पर से गिरने से एक ट्रक बाल बाल बच गयी और बड़ा हादसा टल गया। इसके वजह से यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लम्बी कतारें ल गयी। बताते हैं कि बुधवार को भोर में जौनपुंर की ओर से गिट्टी लादकर जा रही ट्रेलर असन्तुलित होकर पोस्टमार्टम हाउस के समीप पुल से टकराकर पुलिया का तोडते हुए ड्राइवर की सतर्कता से थम गयी। इसके कारण शाम 6 बजे तक वाहनों की कतारें लग गयी। जिससे आवागमन में भारी मुसीबत खड़ी हो गयी तथा यातायात और थाने की पुलिस हलकान रही। इस हादसे में ड्राइवर और खलासी साफ बच गये।