ट्रक - बाइक में जोरदार टक्कर, दो की मौत

ट्रक बाइक में जोरदार टक्कर, दो की मौत
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास ट्रक और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया। इस हादसे में मोटर साईकिल सवार दोनो युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे से गुस्साएं लोगो ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग को जाम करके प्रर्दशन कर रहे है। इस दरम्यान आक्रोशित जनता ने ट्रक में तोड़फोड़ किया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मसकत के बाद ग्रामीणो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर रास्ता साफ कराया।
आज शाम लाईनबाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के निवासी सवान पुत्र जियालाल अपने मौसी के लड़के साथ बाइक से कही जा रहा था इसी बीच मिर्जापुर की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। अनियंत्रित ट्रक बाइक सवारो को काफी दूर तक घसीटती गयी। जिसके दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उधर घटना से गुस्साएं लोगो ने ट्रक का पीछा कर लिया। ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। वारदात से आक्रोशित जनता चक्का जामकर प्रर्दशन किया और ट्रक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही लाइनबाजार, मड़ियाहूं जफराबाद थाने की पुलिस के अलावा तहसीलदार समेत अन्य प्रशानिक अफसर मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे बाद ग्रामीणो को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। तहसीलदार आशाराम वर्मा ने बताया कि प्रदेश सराकर की तरफ से मृतक परिवार वालो को पांच पांच लाख रूपये मुआवजा दिया जायेगा। जिला प्रशासन की तरफ से तीस तीस हजार रूपये दिया जा रहा है।

Related

news 6652542641068190092

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item