गेट बन्द करने पर छात्रों ने किया चक्काजाम
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_795.html
जौनपुर । केराकत तहसील के पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को केराकत स्थित सिहौली चैराहे पर केराकत जौनपुर मार्ग, केराकत थाना गद्दी मार्ग को घंटों जाम कर दिया । पता चला कि 7 बजे से स्कूल प्रारंभ हो जाता है जिसमें कुछ बच्चे सवा सात बजे तक पहुंचे जहां पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने गेट बंद करवा दिया और उन्होंने कहा कि समय से ही स्कूल आइए नहीं तो उसके बाद गेट बंद हो जाएगा । जिसके बाद बाहर खड़े बच्चे लामबंद होकर सिहोली चैराहे पर पहुंच गए और यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय चैरसिया के नेतृत्व में चक्का जाम कर दिया । अपनी मांगों को कहते रहे हमारी मांगे पूरी करो स्कूल प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो इन्होंने स्कूल का गेट खुलवाया और बच्चों को वापस स्कूल में बुलवा लिया तब जाकर मामला शांत हुआ ।