पालीथिन मुक्ति हेतु निकली पदयात्रा

  मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में रविवार को नगरपालिका प्रशासन व नगर व्यापार मंडल के सहयोग से पदयात्रा निकाली गई। पॉलीथिन हटाओ के साथ अनेक प्रकार के स्लोगन लिखित तख्तियां बैनर हाथ में लेकर लोगों ने सम्पूर्ण नगर में भ्रमण किया। नगर के मुख्य तिराहे से निकाली गई पदयात्रा साहबगंज, अंजही, कटरा, गुड़हाई, आदि मोहल्लों से होते हुए नई बाजार में समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने व्यापारियों दुकानदारों एवं बाजार में सामान खरीदने आए लोगों से अपील की, वे 50 माइक्रान प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करें। नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने चेतावनी लहज़े में कहा कि यदि कोई प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए सावधान रहें प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग खुद न करें, दूसरों को भी न करने की सीख दें। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि पालीथिन का उपयोग स्वास्थ्य के साथ ही खेतों के लिए भी हानिकारक है। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री विश्वामित्र गुप्त ने भी इसके इस्तेमाल से नाचने की लोगों को नसीहत दी।इस मौके पर रैली में शामिल लोगों ने घरों में कपड़े के थैले भी वितरित किये। इस मौके पर उमर वैश्य समाज के पदाधिकारी राजकुमार , रामकुमार , वीरेंद्र गुप्त, राजेश गुप्त, सभासद गयासुद्दीन, धर्मेंद्र , दीपू मोदनवाल, जंगलदास, विजय बहादुर, विनोद कुमार, आलोक कुमार सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related

featured 465520244173664036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item