प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ने विकास योजनाओं की किया समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_779.html
जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास उ.प्र. शासन
डा0 सुधीर एम बोबडे़ ने कलेक्टेªट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के
साथ बैठक की। सर्व प्रथम गृह विभाग के कार्यो की समीक्षा किया। जिले में
जघन्य अपराधों, महिला अपराध, अनुसूचित जाति एवं जन जाति के विरुध अपराध,
यातायात व्यवस्था एवं नियमों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने
त्यौहार रजिस्टर, एम्बुलेंस 108, 102, एण्टी रोमियों की स्थिति की जानकारी
भी प्राप्त किया। इसके उपरान्त वाणिज्यकर, स्टांप, राजस्व, विकास विभाग,
लोक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायती
राज, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यागंजन सशक्तकरण महिला कल्याण
ग्राम विकास विभाग, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण, नगर विकास/नगरीय रोजगार
एवं गरीबी उन्मुलन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, गन्ना विकास एंव चीनी
उद्योग, उर्जा एवं कृषि विभाग, ग्राम्य विकास/नगर विकास एवं शहरी नियोजन,
बाल विकास एवं पुष्टाहार, आई.टी एवं इलेक्ट्रानिक, नियोजन, भूतत्व एवं
खनिकर्म नगर विकास/पंचायजी राज सिचाई एवं जल संसाधन विभाग समेत सभी विभागो
के कार्यो का बारीकी से समीक्षा किया। बैठक में उन्होंने अपर जिलाधिकारी से
तहसीलों में लगे वर्षा मापक यंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय से पीएचसी एवं सीएचसी में
एण्टीबायौटिक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि योजनाओं की समीक्षा करते
हुए सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने आगाह करते हुए कहा
कि अब चिकन गुनिया एवं डेंगू बीमारी फैलने का मौसम आ रहा है जिसके लिए जिले
में पर्याप्त तैयारी कर ली जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा
बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी वि.रा. आरपी
मिश्रा, डीडीओ दयाराम, डीएसटीओ रामदरश यादव, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय
अधिकारीगण उपस्थित रहे।