महाविद्यालयी शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर दूसरे दिन मगलवार को भी अपनी मांगों ,सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने ,पुरानी पेंशन योजना बहाल करने ,विनियमित करण से वंचित मानदेय शिक्षकों को विनियमित करने ,रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष करने एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति सुविधा देने के लिए तिलक धारी महाविद्यालय के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य से विरत रह कर प्रदर्सन किया। महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में हुई बैठक में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 समर बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर के शिक्षक आज दूसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षण कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है, उन्होंने कहा कि पूर्वान्चल विश्वविद्यालय से सम्बंध समस्त जनपदों के वित्तपोषित महाविद्यालय में शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप रहा। महामंत्री डॉ0 विजय कुमार सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अजय कुमार सिंह, महामंत्री डॉ0विनय कुमार सिंह, डॉ0 हिमांशू सिंह ने सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।बैठक में डॉ0 ओपीसिंह, वंदना द्विवेदी, डॉ0जितेश सिंह,डॉ0प्रदीप सिंह,डॉ0योगेंद्र सिंह, आदि शिक्षक उपस्थित रहे । मुख्य अनुशास्ता डॉ0राजीव रतन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related

news 7130581405191998978

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item