शिविर में विद्यार्थियों को दी गयी दवायें

 जौनपुर । स्वामी विवेकानंद  सामाजिक संस्था  द्वारा निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन कस्बे के आरडी मेमोरियल  पब्लिक स्कूल के प्रांगण़  में  किया गया शिविर में सैकड़ो की संख्या में मरीजों को निःशुल्क दवाइंया  दी गई  । शिविर में उपस्थित  डाक्टर  अजीत  गौरव , डाक्टर चंचल  मिश्रा  विनोद सहित आधा  दर्जन  डाक्टरों ने  अपनी  उपस्थिति  दर्ज  कराया ।  शिविर का आयोजन बंटी , अमित, शैलेन्द्र , प्रमोद  गुड्डू  प्रमित आदि के सहयोग  से और   सफल  बनाया  गया । शिविर में  डाक्टरों ने मरीजों को बिभिन्न  कारणों  से होने वाली  बीमारियों  के बारे  में विस्तार  पूर्वक  जानकारिया  दिया  जिससे समय रहते रोगो  की रोकथाम  हो सके। उन्होने कहाकि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी को कर्तव्य है, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मतिष्क का विकास होता है जिससे सम्बन्धित व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है।

Related

news 7834900389017636804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item