पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधरोपण का लिया गया संकल्प
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_748.html
जौनपुर।
खुटहन क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये
पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा। ग्राम प्रधान नगवा राजेश पाण्डेय, ग्राम
प्रधान चक बेसहू दास माफी अजीत यादव, ग्राम प्रधान पिलकिछा बिन्दू देवी,
ग्राम प्रधान जमालुद्दीनपुर मो. इमरान, ग्राम प्रधान उसरौली श्रीकृष्ण
पाण्डेय ने पर्यावरण को शुद्ध करने के संकल्प को पूरा करने के उद्देय से
500 से 1000 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा। साथ ही अन्य लोगों से
पौधरोपण करने की अपील किया।