मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास

जौनपुर।  सरपतहां थाना क्षेत्र के  जैनपुर गांव से एक मासूम बच्ची के अपहरण के  प्रयास की घटना प्रकाश में आयी है। ग्रामीणों की सजगता व बच्चे की माँ द्वारा शोर मचाए जाने के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। बताते है कि सुलतानपुर जनपद स्थित  करौंदीकला थाना क्षेत्र के बूढ़ापुर निवासिनी सबीना पत्नी इरफान दो माह पहले से अपने मायके जैनपुर आकर अपने भाई के यहां रहती है , रबिवार की रात वह अपनी छ माह की बच्ची के साथ दरवाजे पर सो रही थी कि रात लगभग 12 बजे अपराधी उसकी बच्ची को चारपाई से उठाने की कोशिश करने लगा। आहट से सबीना की आंख खुल गई और वह शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये और उसे दौड़ा लिया। ग्रामीणों से घिरता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि  विगत सोमवार को गांव में हुयी चोरी की घटना के बाद से ग्रामवासी चैकन्ने है इसी से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।

Related

news 3680464841853394073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item