श्री सद्गुरू कबीर साहिब पंचमुख हनुमान की धरती पर पहलवानों ने फहराया तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_728.html
जौनपुर।
श्री सद्गुरू कबीर साहिब पंचमुख हनुमान सीताराम राज्य स्वराज सेवा दल
भूलेमऊ धर्मापुर की धरती पर तिरंगा का रोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि अवकाशप्राप्त सेना के जवान लालजी यादव राष्ट्रीय पहलवान एवं महासचिव
जिला कुश्ती संघ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान राम मूरत यादव, नन्द लाल
यादव पूर्व शिक्षक रहे। इस दौरान जय बजरंग व्यायामशाला सेवईनाला व लीलाटवीर
महावीर व्यायामशाला ठकुरची के सैकड़ों बाल पहलवान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम
की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीमती सुमन यादव संचालन प्रधान सचिव संजय यादव एवं
आलोक यादव ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में राममूरत यादव नेशनल गोल्ड
मेडलिस्ट एवं संस्थापक जिला कुश्ती संघ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार
व्यक्त किया। इस अवसर पर महंगू यादव, विमल चन्द्र राय, दयाशंकर यादव,
इन्द्रदेव, पप्पू मौर्य, आदित्य विक्रम पाण्डेय, राज नरायन यादव, रज्जी
देवी, रेशमा यादव, देवी प्रसाद यादव, सुरेश चन्द्र गायक सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।