रोडवेज बस रेलवे फाटक तोड़ते हुए निकली

जौनपुर । मंुगराबादशाहपुर कस्बे के इलाहाबाद जौनपुर रोड पर बना रेलवे फाटक गुरुवार की रात्रि तीन बजे तेज रफ्तार से इलाहाबाद  जा रही जीरो रोड डिपो की बस यूपी 70 एफ रोडवेज की बस  बंद फाटक को तोड़ती हुयी आगे निकल गयी   बस चालक बस लेकर फरार हो गया जबकि काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन 14258 डाउन नयी दिल्ली से वाराणसी रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी , काशी विश्वनाथ ट्रेन आने की सूचना पर तीन बजे केबिन मैन हारुन ने रेलवे फाटक बंद कर दिया फाटक बंद करने के कुछ मिनट बाद काशीविश्वनाथ ट्रेन बादशाहपुर रेलवे फाटक क्रॉस  कर ही थी तभी अचानक तेज रफ्तार से इलाहाबाद जा रही रोडवेज बस रेलवे फाटक तोड़ती हुयी रेलवे के अंतिम बोगी से छूती हुयी आगे निकल गयी इतने में केबिन मैन हारुन तेजी से चिल्लाया तब तक इधर से ट्रेन स्टेशन की तरफ निकल गयी और बस चालक बस लेकर इलाहाबाद की तरफ भाग गया सभी बस में बैठे यात्री भौचक्का हो गए यात्री बाल बाल बच गए हारुन ने रोडवेज बस की लिखित शिकायत स्टेशन मास्टर को दी है, इस सम्बन्ध में आरपीएफ प्रतापगढ़ प्रभारी निरीक्षक ए एन  पाठक ने बताया रोडवेज बस के विरुद्ध 160बी के तहत अभियोग पंजीकृत कर  कार्यवाही की जा रही है

Related

news 4557229447333872222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item