ठेकेदार के हत्यारों तक नहीं पहुंची पुलिस

जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पीली कोठी के निकट सोमवार देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने बिजली विभाग के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दिया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पुलिस की सक्रियता को दरकिनार करते हुए फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन भी हमलावरों तक पुलिस नहीं पहुच सकी। ज्ञात हा कि चंदवक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव निवासी 56 वर्षीय नवल किशोर सिंह सपरिवार वाराणसी के पाडेयपुर में  निजी आवास में रहते थे। वह जौनपुर में बिजली विभाग में ट्रासफार्मर बदलने के ठेकेदार थे। वह इंडिगो कार से रोजाना बनारस से आते जाते थे। सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कार से वाराणसी जा रहे थे। जफराबाद रोड पर पीली कोठी स्थित टीडी लॉ कालेज के पास पहुंचे तो पीछे से आए काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और कुछ बातचीत करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने उनपर   गोलिया चलायी। सिर में दो गोली लगने से वे कार में ही लुढ़क गये। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। लोगों का कहना है कि हत्यारे इस वारदात को अंजाम देने के बाद हो गये। गश्त और पीकेट पर लगी पुलिस क्या करती रही। शहर के आवागमन वाले इस क्षेत्र से अपराधियों का निकलना पुलिस के लिए चुनौती है, दूसरे दिन भी पुलिस हाथ पांव मारती रही लेकिन परिणाम सामने नही आया। 

Related

news 7327060123921549759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item