राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की गेट मीटिंग
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_68.html
जौनपुर।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु 9 अगस्त
2018 को होने वाले धरने/प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु उद्योग विभाग, चकबन्दी,
पी0डब्ल्यू0डी0, नलकूप, विद्युत, सिचाई, गन्ना, जिला पूर्ति कार्यालय,
रोड़वेज, कृषि आदि विभागों पर गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग में परिषद के
संरक्षक सी0वी0 सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष अमर
देव यादव, लेखपाल संघ के विरेन्द्र सिंह, चकबन्दी के शिव शंकर यादव आदि ने
सम्बोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी/अधिकारी शिक्षक पुरानी
पेंशन बहाली मंच के बैनरतले होने वाले धरना/प्रदर्शन में भाग लें। संचालन
करते हुए परिषद के जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने पुरानी पेंशन हरहाल में
बहाल होने के लिए सभी घटन संघों के अध्यक्ष/मंत्री से अपील किया कि वे अपने
सभी सदस्यों के साथ नौ अगस्त को होने वाले धरने में शतप्रतिशत उपस्थित
होकर अपनी मॉगों के समर्थन में धरने को सफल बनाये।