स्वतंत्रता दिवस के पहले अलर्ट जारी, जवानों ने चलाया सघन तलाशी अभियान

 जौनपुर।  स्वतंत्रता दिवस के पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को जौनपुर, शाहगंज व जंघई जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के बैग को भी चेक किया।
जंघई में आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक जयराम मीणा व जीआरपी प्रभारी रोहताश सिंह  की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। प्लेटफार्म नंबर एक के  एरिया, वोटिंग हाल को बारी-बारी से देखा गया। इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने के लिए आए यात्रियों के बैग को खोलकर चेक किया गया। साइकिल स्टैंड पर खडे़ वाहनों को भी चेक किया। आरपीएफ प्रभारी ने यात्रियों से कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो आरपीएफ या जीआरपी अथवा रेल प्रशासन को तत्काल सूचित करें। संदिग्ध सामानों को देख तत्काल आरपीएफ द्वारा जारी नंबर 182 पर कॉल करें। जवानों ने सारनाथ एक्सप्रेस, पंजाब एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों को सजग किया।

Related

news 3714934628602695238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item