ट्रक चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_649.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत बाईपास रोड पर सरौनी पश्चिम पट्टी ग्राम निवासिनी कलावती 45 सड़क किनारे शौच के लिए जा रही थी के रोड पर एक ट्रक एच आर 55 पी 9813 जौनपुर के तरफ से आ रुका और उस पर से एक युवक उतर कर महिला को पकड़ खेत के तरफ ले जा कर जबरदस्ती करने लगा । जब वह चिल्लाने लगी तो महिला के गले से चैन लेकर युवक भाग कर ट्रक पर सवार हो भागने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो ट्रक को दौड़ा लिया, जिसे केराकत कस्बे के दूसरे छोर पर एक पेट्रोल टँकी पर जाकर पकड़ लिया गया, घटना की सूचना होते ही मौके पर पुलिस को पहुँच कर ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। अफरातफरी में ट्रक से एक युवक फरार हो गया । वही ट्रक चालक के अनुसार रास्ता पूछने में महिला डरके चिल्लाने लगी तो मैं भी घबरा कर भागने लगा। ड्राइवर शिशुपाल कनौज जनपद का निवासी है। उसके खिलाफ महिला ने तहरीर दिया है ।