दो बाइक मे भिड़न्त, तीन गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_646.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह मे मंगलवार को अपरान्ह दो बाइक में भिड़ंत हो गयी । िजसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मुगरा मे भर्ती करवाया । बताते हैं कि 21 वर्षीय रुआब पुत्र मोविन निवासी मदवादोड़क थाना पवारा मोटरसाइकिल से किसी कार्यवश सुजानगंज मार्ग पर जा कर लौट रहे थे ज्योंही वह मादरडीह पहुंचे ही थे की विपरीत दिशा से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल से जा टकराई। जिसमे दोनो बाइक सवार 20 वर्षीय विशाल राजजोपुर पवारा , 30 वर्षीय शिवम सिंह पुत्र सुभाष गड़वारा प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल तीनो बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मुंगराबादशाहपुर भर्ती कराया जहाँ से बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।