एसपी के सख्त तेवर से पुलिस विभाग में हड़कम्प

जौनपुर । प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार के एजेण्डे में कानून का राज स्थापित करना और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इसी को स्थापित करने के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिह ने एक महीने के अन्दर जिले के तीन उपनिरीक्षकों सहित कई सिपाहियों को निलम्बित किया और एक थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर किया। पुलिस अधीक्षक के कड़े तेवर से तैनात लापरवाह पुलिस उपनिरीक्षकों, निरीक्षकों एव आरक्षियों मे जहां हड़पप मचा है, वही काम करने वाले पुलिस उपनिरीक्षकों, निरीक्षकों एव आरक्षियों में खुशी है कि समय पर यदि हम सही काम करते रहेगे तो मेरे खिलाफ कार्यवाही नही होगी, वरना लाइन हाजिर या निलम्बित होना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के प्रति अपशब्द कहने वाले उपनिरीक्षक एवं थानाध्यक्ष खेतासराय को लाइन हजिर किया और जांज पूरी होने के बाद उन्हे निलम्बित कर दिया गया। एसपी के इस आदेश से जिले के पुलिस कर्मियों मे एस समय हड़कंप मच गया था कि यदि किसी राजनेता, मंत्री, विधायक या पार्टी के अध्यक्ष को अपशब्दों से सम्बोधित किया जायेगा तो लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के तेज तर्रार उपनिरीक्षक व थानाध्यक्ष सिकरारा अजय सिह को पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया। दो तीन बाद लूट की घटना का खुलाया न कर पाने के कारण एसपी ने खुटहन थाने के प्रभारी निरीक्षक को वहां से तत्काल हटा दिया, यह क्रम चलता रहा कि एसपी ने जिले के जफराबाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिह, चौकिया पुलिस चौकी के प्रभारी कमलेश कन्नौजिया, जलालपुर थाने के दो सिपाहियों बृजेन्द्र सिह व अजय राय को भी निलम्बित कर दिया। केराकत थाने के उपनिरीक्षक पारस नाथ यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित किया गया है। विभागीय जानकारों की यदि माने तो थानाध्यक्ष जफराबाद अजीत सिह और चौकिया चौकी प्रभारी कमलेश कन्नौजिया को उच्च न्यायालय के आदेश का समय से अनुपालन न करने के आरोप में निलम्बित किया गया है। जहा तक जलालपुर थाने के दीवान विजयेन्द्र व सिपाही अजय राव के निलम्बन की बात है इसमें प्रमुख मुद्दा भ्रष्टाचार से जुड़ा है। ये दोनों पुलिस कर्मी व्यापार मण्डल के एक पदाधिकारी से डीजल के नाम पर पैसा लिये थे, इस प्रकरण का वीडीओ वायरल होने पर एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। एसपी  श्री सिह 28 जून को जिले की कमान संभाले हैं तब से अब तक लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करना शुरू किया है,  उनका मानना है कि जिले में कानून का राज स्थापित हो, पुलिस जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखे, अदालत के आदेशो का समय से पालन हो महिलाओं व बच्चियों के प्रति होने होने वाले अपराधों पर रोक लगे, अपराधियों, भू-माफियाओं और अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध कठोर एव प्रभावी कार्यवाही हो ताकि लोगों को लगे कि प्रदेश में अब योगी आदित्यनाथ की सरकार है।  

Related

news 8987762163479752284

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item