भैंस चोरी करते तीन को परिजनों ने पकड़ा

जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के चौकिया गुरैनी गाव निवासी निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय धरमू राम यादव की भैंस  शुक्रवार को भोर में चोर उठा ले गए, परिवार वालों को शक हुआ तो घर के बाहर निकल कर देखा कि उनकी एक भैंस नहीं है उनके लड़के लल्लन यादव, गुलाब यादव, मूलचंद यादव और परिवार के सदस्य इधर-उधर तलाशने लगे कि कहीं वह छुड़ाकर चली तो नहीं गई उनका एक लड़का गुलाब यादव मेन रोड सड़क के किनारे बैठा था कि अचानक एक पिकअप फिर आ गई उसमें से 3 चोर उतर कर फिर और भैंस चुराने की योजना बना कर भैंस खूटे से खोलने लगे तभी गुलाब यादव चिल्लाने लगा और घर के परिवार वालों ने सभी मिलकर तीन चोर को भोर में चार बजे के करीब चोर को पकड़ लिए और दैहिक समीक्षा के बाद तीनो का पैर एक साथ बांधकर बैठा दिया, और बाकी चोर पिकअप से ईट पत्थर चलाते हुए भागने में सफल रहे रात के अंधेरे की वजह से पिक अप का नंबर  सही ढंग से दिखाई नहीं दिया तुल्ला पुत्र इसहाक नदौली कलापुर , मो० इमरान पुत्र निसार अहमद तथा गरोठन साबान पुत्र पप्पू ग्राम गरोठन ने बताया कि  दिन में भैस के बारे पता लगाना रात में गिरोह के साथ मिलकर चोरी करना है। शुक्रवार को सुबह  100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया फिर थोड़ी देर के बाद खेतासराय थानाध्यक्ष मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मोआइना देकर चोरों को पकड़कर थाने ले गये।

Related

news 6804787948120202918

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item