बशारती जुलूसे अमारी की मजलिश का कार्यक्रम सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_596.html
जौनपुर। नौपेड़वा क्षेत्र के सदुरिद्दीनपुर रन्नो में
शेख जकी अहमद की अध्यक्षता में बशारती जुलूसे अमारी की मजलिश 21सवा वर्ष का
कार्यक्रम 12 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसमें हिंदुस्तान के प्रसिद्ध
नौहाख्वाह कासिफ ककरौलवी ऐसन मंगलोरी व अब्बास हल्लौरी ने नौहा पेश किया
,हिंदुस्तान के प्रसिद्ध मौलाना हैदर मेहदी बस्ती बहराइच ने बताया कि
कर्बला में छः माह के बच्चे को पानी नही दिया गया लोगो की आँखे नम हो गयी
।और कर्बला के सहीदो पर प्रकाश डाला और उन्होंने आगे बताया कि हजरत ईमान
हुसैन 72 साथियो साथ कर्बला में शहीद हो गये,और इस्लाम को मिटने से बचा
लिया ,इसके अलावा नसरिया अरबी कालेज जौनपुर ने मजलिश पढ़ी और तकरीर मौलाना
सैयद तबरेज झारखण्ड व मौलाना सैयद आबिद रजा जैदी ने तकरीर पेश किया ,इस
मौके पर जाने आलम, बदर अहमद ,मौलाना शाने आलम,जमील हसन, बाबर अली,आदिम
अब्बास सहित ,आयोजक साहबे आलम ,अफसर हुसैन के अलावा अली हैदर खान,मुहम्मद
बदलू।सहित सभी लोग मौजूद रहे ,और सुरक्षा व्यवस्था में एसओ बक्शा अरविंद
यादव पुलिस फोर्स के साथ चंक्रमण करते रहे ।