माया टण्डन की अध्यक्षता में हुई शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_580.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिकाध्यक्ष माया टण्डन की
अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित लोगों ने श्री वाजपेयी के निधन पर
शोक जताया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये
ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही दुखी परिवार को इस महान दुख को सहन करने
की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। शोकसभा में अधिशासी अधिकारी कृष्ण
चन्द्र, कर अधीक्षक ओपी यादव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, सभासद आदि
उपस्थित रहे।